मोदी के इस मंत्री का विवादित बयान कहा- “मुस्लिमों की बढ़ती आबादी देश के लिए खतरा”

0 20

नई दिल्ली –मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया हैै.गिरिराज सिंह ने राम मंदिर निर्माण की बात के साथ मुस्लिमों की बढती आबादी पर देश के लिए खतरा बताया है.राम मंदिर पर गिरिराज सिंह ने कहा, सामाजिक सरोकार के लोग आपस में बात करें, शिया वर्ग ने सहमति दे दी है. मुझे पूरा भरोसा है कि सुन्नी भी सहमति दे दें. शिया, सुन्नी और हिन्दू और सब राम के ही वंशज हैं.

Related News
1 of 1,065

 

यही नहीं आबादी के अनुपात को लेकर भी केंद्रीयमंत्री ने विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने कहा,लोकतंत्र तब तक ही सुरक्षित है जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं. हिंदुओं की आबादी कम होने से सामाजिक समरसता खतरे में पड़ जाएगी.गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. अपनी बात के समर्थन में उन्होंने कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा, ”यूपी, असम, पश्चिम बंगाल, केरल के 54 जिलों में हिंदुओं की आबादी कम हुई है. जिन जिलों में मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है वो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है.”

गौरतलब है कि एक ओर पीएम मोदी सरकार जहां सबका साथ सबका विकास का नारा लगा रहे हैं वहीं मोदी के मंत्री इस तहर की बयानबाजी कर सरकार की किरकिरी करा रहे हैं.वहीं गिरिराज सिंह अपने इस विवादित बयान  से विपक्ष के निशाने पर आ सकते हैं .

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...