कोचिंग सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, सामने आई चौंका देने वाली हकीकत
एटा– गुजरात सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद एटा जिले का अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया है। अग्निशमन विभाग ने जिले में अभियान चलाकर 8 कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया है।
जहाँ इस दौरान कोचिंग सेंटरों में अग्निशमन के साथ ही आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त न होने के चलते कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस जारी किये गए है। जिससे कोचिंग सेन्टरों में हड़कम्प मच गया है। इसके साथ ही मुख्य फायर अधिकारी ने कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। एटा के अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ 8 कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सभी कोचिंग सेंटरों में आग से सुरक्षा के लिए न तो कोई उपकरण लगे मिले और ना ही निकासी की उचित व्यवस्था मिली। इन कोचिंग सेंटरों के पास अग्निकांड जैसी घटना से निपटने के लिए कोई व्यवस्था मौजूद नहीं मिली।वही एटा के रेलवे रोड पर संचालित महिंद्रा एजुकेशनल व शहर में ही अलग अलग जगह अन्य कोचिंग सेंटर, स्वामी विवेकानंद कोचिंग सेंटर, लक्ष्य कोचिंग सेंटर, एवरग्रीन कोचिंग सेंटर, सक्सेस कोचिंग सेंटर, जीनियस कैरियर इंस्टीट्यूट शामिल हैं। शहर भर में चल रहे कोचिंग सेंटरों का आज निरीक्षण किया गया जहा कई कोचिंग सेन्टर तो अवैध रूप से चलते हुए मिले जिन पर कार्यवाही होना तय है।
इस दौरान किसी भी कोचिंग सेंटर में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। साथ ही आवागमन के रास्ते भी उचित नहीं पाए गए। जिसके चलते सभी कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस दे दिए गए है और इसके बाद सभी कोचिंग सेन्टरों पर शिकंजा कसते हुए इनके खिलाफ मुख्य अग्निश्मन अधिकारी शिवदयाल शर्मा वैधानिक कार्रवाई की बात कह रहे है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)