अस्पताल में काम कर रहे मजदूर ने लगाई फांसी
फर्रुखाबाद– निर्माणाधीन अस्पताल में लेंटर डालने का काम कर रहे निर्माण ठेकेदार ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कमरे में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर राजन नगला निवासी 50 वर्षीय सुनील कुमार जाटव पुत्र काली चरण गुरुवार से आवास विकास के एक नेत्र सर्जन के अस्पताल में लेंटर डलवावाने का काम लगभग एक माह से कर रहा था।सुनील ने लेंटर का ठेका लिया था। रात में भी लेंटर का काम चल रहा था। तभी मौरंग देखनें के लिए तीसरी मंजिल पर अस्पताल का कर्मचारी सैफ गया।उसने मोबाइल जलाकर देखा तो पता चला सुनील फांसी पर लटक रहा है। उसने संदिग्ध रूप से निर्माणाधीन कमरे की चौखट में जुट की रस्सी से फांसी लगा ली थी।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह,घुमना चौकी इंचार्ज तेज बहादुर,फिल्ड यूनिट व डॉग स्काट की टीम मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारा।
जानकारी होने पर साथ में ही काम कर रहे मृतक सुनील के बड़े भाई महेश ने उसकी पत्नी उर्मिला को सूचना दी। जिसके बाद मृतक की पत्नी आदि परिजन मौके पर आ गये| उर्मिला ने पुलिस के सामने हत्या कर शव फांसी पर लटका देनें का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया।सीओ राम लखन सरोज ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)