यूपी में एनकाउंटर का ख़ौफ,थाने पहुंच आरोपी बोला-‘मुझे गोली मत मारना,जेल में डाल दो’

0 14

न्यूज डेस्क– उत्तर प्रदेश में इस समय पुलिस की तूती बोल रही है. यूपी में लगातार हो रहे एनकाउंटर्स का अपराधियों के मन में इस कदर दहशत है कि अपराधी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सामने आया है.

Related News
1 of 1,456

यहां एक अपराधी खुद थाने पहुंच गया और पुलिस के आगे हाथ जोड़कर अपने जान की भीख मांगने लगा. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध खत्म करने के लिए सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को अपराध के खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्देश दिया है. इसके बाद से ही पुलिस एक्शन में आ गई और कई नामचीन बदमाशों को या तो मुठभेड में मार गिराया या उन्हें धर दबोचा.

एनकाउंटर में मारे जाने की डर से यूपी के जिला शामली स्थित झिंझाना थाने में एक हत्या आरोपी अपने साथी के साथ पहुंचा. आरोपी ने एसएचओ संदीप बालियान से कहा, ‘साहब, मुझे जेल में डाल दो. मैं हत्यारा हूं. मैं एसपी के डर से हरियाणा भाग गया था कि कहीं एसपी साहब मुझे गोली न मार दें.’ आरोपी की बात सुनकर थानाध्यक्ष संदीप ने उसे तत्काल कस्टडी में लिया और जेल में डाल दिया.

आपको बता दें कि 21 जनवरी को झिंझाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा निवासी जाल्ला उर्फ तैयब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने गांव के ही मुंशाद पुत्र यामीन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इनमें से 4 आरोपी मुठभेड में मारे जाने के डर से न्यायालय में समर्पण कर जेल चले गए थे जबकि मुंशाद अभी तक फरार चल रहा था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...