कांस्टेबल ने खून से फर्श पर लिखा ‘I am Sorry Mom’, फिर कर लिया खुदकुशी…

मृतक के पिता और भाई भी पुलिस महकमें में कार्यरत...

0 409

पुलिस महकमें में पुलिसकर्मियों की मौत का सिलसिल थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में एक कांस्टेबल ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने अपने कमरे के फर्श पर खून से लिखा था ‘आई एम सॉरी मॉम.’ पुलिस ने उसकी लाश उसके सरकारी क्वार्टर से बरामद की है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें..वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, गोपनीय टीम रखेगी नजर, 16 चौराहे चिह्नित…

बता दें कि यह वारदात पुणे की राजगढ़ पुलिस लाइन की है. जहां सरकारी क्वार्टर से पुलिस कांस्टेबल रज्जाक महंमद मणेरी की लाश बरामद हुई है. कांस्टेबल रज्जाक पुणे जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन में तैनात था.

वह मूल रूप से बावडा गांव, तालुका इंदापुर का रहने वाला था. रज्जाक के पिता भी महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत थे. जबकि उसका बड़ा भाई तौसीफ भी महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल है.

दरवाजा खोला तो उड़ गए होश…

Related News
1 of 1,066

पुणे पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल रज्जाक ने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली और फांसी लगाने की कोशिश भी की. पुलिस ने बताया कि वह सोमवार से फोन रिसीव नहीं कर रहा था. इसलिए बावडा गांव से उसके एक रिश्तेदार ने राजगढ़ पुलिस स्टेशन में संपर्क किया.

जब पुलिस ने उसके क्वार्टर का दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर सब दंग रह गए. रज्जाक वहां मृत अवस्था में पड़ा था. उसके हाथ से खून बह रहा था और गले में फंदा भी डला हुआ था. फर्श पर काफी खून बिखरा पड़ा था. पुलिस ने देखा कि जहां लाश पड़ी थी वही फर्श पर खून से लिखा था ‘I am Sorry Mom.’ हालांकि अभी तक इस घटना की वजह सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...