प्रतापगढ़ में कांग्रेसियों ने गले मे प्याज की माला डालकर किया प्रदर्शन
देश के कई प्रदेशों में सौ से 120 रुपये किलो बिक रहा है प्यार
प्रतापगढ़ — देशवासियों को प्याज के आंसू रुला रहा है प्याज। प्याज की ऊंची कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने गले मे प्याज की माला और हांथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने प्याज की तुलना हीरे करते हुए कहा कि सबसे कीमती हीरे की माला होती है इसी सबसे महंगी महत्वपूर्ण सब्जी की माला हमने पहनी है।
दरअसल कांग्रेसियों का आरोप है कि जहां एक ओर सरकारी गोदामो में प्याज सड़ रहा है तो वही बढ़ती कीमतों के चलते रसोई से नदारद हो चुका है प्याज। मुख्य मंडियों में किसानों को प्याज की वाजिब कीमत नही मिल पाती है , तो वही आम उपभोक्ताओं को आज प्याज ऊंची कीमतों के चलते रुला रहा है। आज छोटे शहर हो, महानगर हो या राजधानी अस्सी रुपये से लेकर एक सौ बीस रुपये प्रति किलो बिक रहा है लेकिन सरकार मौन है।
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये सब सत्ता में बैठे लोगों और विचौलियों को लाभ पहुचाने के लिए किया गया है। सरकार में बैठे लोग जब सत्ता में नही थे तो प्याज और सब्जियों की कीमतों को लेकर घड़ियाली आंसू बहाते थे लेकिन आज मौन है, और महंगाई ही इनके पतन का कारण बनेगा।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)