कांग्रेस का प्रदेश व्यापी पोल खोलो अभियान कल से शुरू
लखनऊ–उत्तर प्रदेश कांग्रेस congress सूबे में 69000 शिक्षक एवम पशुपालन विभाग में हुए घोटालों और फैले संस्थागत भ्रष्टाचार पर 22 जून से प्रदेश व्यापी पोल खोलो अभियान चलाएगी |
यह भी पढ़ें-पहली बार ‘योग दिवस’ पर कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं, पीएम मोदी बोले ये बात…
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में बताया की 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले के खिलाफ व्यापक प्रदेश व्यापी अभियान चला कर प्रदेश में हो रहे घोटालों और पनप रहे भ्रष्टाचार पर पोल खोलो अभियान चलाएगी प्रदेश व्यापी अभियान के तहत प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर बड़े पैमाने पर पर्चा वितरण, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जायेगा।
भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया जायेगा-
congress प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने बताया कि 22 जून से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत पहले दिन हर जिले पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को घोटालों और भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया जायेगा । कोविड 19 महामारी के चलते प्रत्येक जिले के अध्यक्ष को महामारी के दौरान ज़रूरी गाइडलाइन्स का हर हालत पालन करने और करवाने के साथ साथ अभियान में भागेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है |
सामूहिक उपवास का कार्यक्रम-
congress प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगे बताया कि अभियान के दौरान 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा। 2 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी छोटी टोलियों में पर्चा वितरण कार्यक्रम के साथ शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले का सच जनता के बीच रखा जायेगा। 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर ग्रामसभा , चौक-चट्टी पर चस्पा किये जायेंगे। अभियान की तैयारी के तहत लाखो की संख्या में पोस्टर-पर्चा डिज़ाइन करके छप कर आ चूका है । सारी सामग्री जिलों तक पहुँचाने का काम हो चूका है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से हर जिले , ब्लॉक और ग्रामसभा तक घोटालों और भ्रष्टाचार से सम्बंधित योगी सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखा जायेगा ।