कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की जारी की सूची ,मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव लड़ेंगे चुनाव

0 27

लखनऊ — लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने पत्ते खोलने शुरु कर दिए है.इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।

इस सूची में उत्तर प्रदेश से 16 नाम और महाराष्ट्र से पांच नाम शामिल है। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के उन कांग्रेस प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे जो आम चुनाव 2019 में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Related News
1 of 614

उत्तर-प्रदेश की खास बात यह रही कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई नेता सावित्री बाई फुले को बहराईच से टिकट दिया है। इसके अलावा मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव व मुरादाबाद से राज बब्बर, सुल्तानपुर से संजय सिंह, कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल, मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी, सीतापुर से श्रीमती कैसर जहां, फतेहपुर से राकेश सचान, प्रतापगढ़ से रत्ना सिंह सहित, खीरी से जतफर अली नकवी, मिश्रिक से मंजरी राही, संत कबीरनगरनगर से परवेज खान, बांसगांव से कुश सौरभ, लालगंज से पंकज मोहन सोनकर, रॉबर्टगंज से भगवती प्रसाद चौधरी को टिकट दिया गया है।

वहीं महाराष्ट्र से पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया जिसमें दिग्गज चेहरे शामिल हैं। महाराष्ट्र के नागपुर से नाना पटोले व गढ़चिरोली-चिमुर से डॉ नामदेव दल्लू जी, उसेंडी, मुंबई- नॉर्थ सेंट्रल- प्रिया दत्त, मुंबई साउथ- मिलिंद मुरली देवड़ा व सोलापुर एससी- सुशील कुमार शिंदे को उम्मीदवार घोषित किया है। 

गौरतलब है कि गत 7 मार्च को कांग्रेस ने जो सूची जारी की थी उसमें यूपी के 11 और गुजरात के 4 सीटों के उम्मीदवारों का एलान किया गया था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...