कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उन्नाव की रेप पीड़िता की मां समेत 50 महिलाओं को दिया टिकट
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। आज गुरूवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। आज गुरूवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया है। जिसमें उन्होंने 50 महिला उम्मीदवारों को अपनी पार्टी से टिकट दिया है। कांग्रेस महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकरी देते हुए बताया कि कुछ महिला पत्रकार,एक अभिनेत्री,समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं के साथ साथ उन्नाव की पीड़िता की मां को भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट:
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि, अगर आपके साथ अत्याचार हो रहा है तो आपके पास यह शक्ति है कि आप अपने हक के लिए लड़ो। आपकी लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आपका साथ देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संघर्षशील महिलाओं को टिकट दिया है।
यूपी में 7 चरण में होंगे चुनाव:
उत्तर प्रदेश के 403 सीटों पर कुल 7 चरणों पर विधानसभा चुनाव होंगे।
उत्तर प्रदेश में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा।
दूसरा फेज-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पांचवा चरण-27 फरवरी
छठा चरण-3 मार्च
सातवां चरण-7 मार्च
10 मार्च को होगी मतगणना
ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो
ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)