अलीगढ़ में महिलाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा में किया हंगामा
लखनऊ–अलीगढ़ में नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में कल धरना दिया।
कांग्रेस विधायक ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास बैठकर धरना दिया है। वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि ये अलीगढ़ में सीएए व एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज किए जा रहे हैं यह पूरी तरह से गलत हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की सरकार है वहीं पर ही ये प्रदर्शन हो रहे हैं।
यूपी ने शांति पूर्ण ढंग से चल रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। उन्होंने कहा की सीएए व एनआरसी में बड़े पैमाने पर लोग आये हुए थे, लेकिन वहां पर इतनी बड़ी हिंसा हुई। इसके बाद हम चाहते हैं कि इसकी न्यायिक जांच कराई जाए। आराधना मिश्रा ने कहा कि सारी चीजें स्पष्ट हों क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि केवल यूपी में ही क्यों सीएए व एनआरसी के विरोध पर हिंसा हो रही हैं। वहां क्यों नहीं हो रहा है जहां पर भाजपा की सरकार नहीं है।