कांग्रेस MLA की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
न्यूज डेस्क – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला अदालत ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। हेमंत कटारे के खिलाफ भोपाल में रेप और अपहरण के दो अलग-अलग केस दर्ज है।
हेमंत कटारे के खिलाफ भोपाल पुलिस ने जर्नलिज्म स्टूडेंट के जेल से भेजे गए खत के आधार पर रेप केस दर्ज किया था। बता दें कि छात्रा कटारे पर कटारे को ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुई है।
छात्रा की मां की शिकायत पर भोपाल के बजरिया थाने पर अपहरण और धमकाने का एक अलग केस दर्ज किया गया है। दोनों ही मामले में हेमंत कटारे फरार चल रहे है और अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। इसके बाद ही कोर्ट ने विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।