कांग्रेस में शामिल हो सकती है ‘सपना चौधरी’,सोनिया गांधी से की मुलाकात 

0 30

न्यूज डेस्क — हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है सपना चौधरी कांग्रेस मे शामिल हो कसती है।हालांकि सपना का कहना है कि सोनिया गांधी जी से मिलना कोई राजनीतिक से जुड़ा मामला नहीं है। वे मुझे अच्छी लगती हैं इसलिए मैं उनसे मिली हूं।

Related News
1 of 296

इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी की तारीफ भी की। वहीं सपना के इस कदम से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है, हालांकि इस बारे में उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  एक सवाल के जवाब में सपना चौधरी ने ये भी कहा कि आने वाले वक्त में हरियाणा या फिर देशभर में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकती हैं। सपना ने यह भी कहा कि हर किसी की जिंदगी आच्छा और बुरा समय दोनों आता है लेकिन जब अच्छा समय आए तो उसे कैच कर लेना चाहिए। कांग्रेस के लिए एक गाना डेडिकेट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि- लगे रहिए। 

बता दें कि सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 में रोहतक में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। सपना ने शुरुआती शिक्षा रोहतक से की। पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 12 साल की उम्र में पिता को खोने वाली सपना चौधरी ने ही अपने दम पर अपने परिवार को पाला। हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना को उसके पहले गाने सॉलिड बॉडी ने ही सुपरस्टार बना दिया था। इस गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...