कांग्रेस नेता आराधना मिश्र ने योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

0 37

प्रतापगढ़ — कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।वहीं कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।

दरअसल कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने 2022 में होने वाले चुनाव के बाबत बताया कि यूपी में जबसे जनरल सेक्रेटरी इंचज की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को मिली है। तब से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कांग्रेस के मजबूत करने के लिए 2022 में कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए वो लगातार मेहनत कर रही है और हम सब उनके साथ काम रहे है ये हमारे लिए गर्व का विषय है। क्योंकि प्रियंका जी मे इंदिरा जी की छवि नजर आती है। हालांकि मैने इंदिरा जी के साथ काम नही किया है लेकिन प्रियंका जी के साथ काम करके लगता है कि इंदिरा जी के साथ काम करने पर कुछ ऐसी ही अनुभूति लोगो को होती रही होगी।

यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

Related News
1 of 674

कांग्रेस 2022 के चुनाव में महिलाओ पर लगातार हो रहे अत्याचार, क्योकि यूपी में भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर आई थी लेकिन आज पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जिस तरह से महिलाओं पर अपराध हो रहे है और सबसे बड़ी बात ये है कि उन महिलाओं के साथ हुए अपराध में भाजपा के लोग सीधे सीधे शामिल है या उनको संरक्षण प्राप्त है।उन्होंने कहा अभी दो तीन दिन से लगातार भदोही के विधायक उनके बेटे उनके परिवार और उन पर भी इतने गम्भीर आरोप एक महिला ने लगाए है उसके बाद लगातार जिस तरह से और भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है खासकर बलात्कार और हत्याएं उसमें भाजपा के जो लोग है वो उन अपराधियो को लगातार संरक्षण दे रहे है।

किसानों के मुद्दे पर बिफरीं विधयिका

वहीं किसानों के मुद्दे पर बिफरीं विधयिका ने कहा कि वो हमारे अन्नदाता हैं। जिस तरह से सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन है, सबसे बड़ी चुनौती आज किसानों के सामने है वो है आवारा पशुओं से है जिस तरह से लगातार आवारा पशु खड़ी फसल को चर के समाप्त कर दबते है हालत ये की किसान दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गया है। उन्होंने कहा इन मुद्दों को लेकर हम विधानसभा में और सड़कों पर भी सरकार की जवाबदेही तय करेंगे।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...