कांग्रेस सबसे बड़ी ‘धोखेबाज’ पार्टी : पूर्व सीएम अखिलेश यादव

0 15

लखनऊ — यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस साथ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सबसे ‘धोखेबाज’ पार्टी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके और पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया। 

Related News
1 of 618

अखिलेश ने कहा जिस व्यक्ति ने मेरे और नेता जी के खिलाफ जनहित याचिका दायर की, वह कांग्रेसी है और वह लखनऊ में है, कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के समय वह वहां मौजूद था।” अखिलेश से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बदायूं में गुरूवार को दिये गये बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भयभीत हैं क्योंकि उन्होंने अपने शासन के समय राज्य को गंभीर क्षति पहुंचायी है। 

इस पर अखिलेश ने कहा कि ”जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, उसने भाजपा से भी हाथ मिलाया। अखिलेश ने कहा, ”कांग्रेस जवाब दे कि क्या यह व्यक्ति नामांकन में मौजूद था या नहीं।

मुझसे बात करने का उनका :कांग्रेस: चेहरा नहीं है । कांग्रेस और भाजपा एक ही हैं ।” भाजपा की भोपाल से प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मुंबई हमले के शहीद के बारे में दिये बयान पर पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ”आप देखिये कि भाजपा क्या संदेश देने का प्रयास कर रही है । वह इस तरह के प्रत्याशी दे रही है ।” बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मछलीशहर से भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद सपा में शामिल हुए । हाल ही में सपा छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...