डिनर में केजरी – जेटली की नजदीकियों पर कांग्रेस का तंज

0 33

नई दिल्ली– राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सर्द शाम एक चौंकाने वाली खबर लेकर सामने आई, दरअसल कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक डिनर आयोजित किया था, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पूरी गर्मजोशी से शामिल हुए।

एक-दूसरे की जमकर आलोचना करने वाले, एक-दूसरे को भ्रष्ट कहने वाले और मानहानि का मुकदमा करने वाले केजरीवाल और जेटली आमने-सामने इतने सहज कैसे हैं, ये देखकर लोगों को तो एकबारगी भरोसा ही नहीं हुआ । दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी कौंसिल की बैठक थी, जो शाम देर तक चली लेकिन इस मीटिंग में बहुत सारी चीजें ऐसी थीं जिन पर फैसला नहीं हो पाया इसलिए कौंसिल के सदस्यों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिनर आयोजित कर दिया, जिसमें जेटली शामिल हुए।

Related News
1 of 618

कोर्ट की लड़ाई भूल जब केजरीवाल के डिनर में पहुंचे अरुण जेटली…

गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक थी, जो शाम देर तक चली। कई चीजों पर तो इस बार निर्णय ही नहीं हो पाया। काउंसिल के सदस्यों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिनर आयोजित किया था। इसी डिनर में वित्त मंत्री भी शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया के विशेष आग्रह के कारण ही जेटली इस डिनर में पहुंचे। 

इस डिनर में दोनों को साथ देखना अन्य नेताओं के लिए भी काफी हैरान करनेवाला था। हालांकि, केजरीवाल और जेटली का यह डिनर समारोह कांग्रेस को कुछ खास पसंद नहीं आया। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर केजरीवाल और बीजेपी की सांठ-गांठ का ही आरोप लगा डाला है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस डिनर पर तंज कसते हुए कहा है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं, वाह केजरीवाल जी वाह! क्या पुरानी दिखावटी कुश्ती का ड्रामा ख़त्म?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...