कांग्रेस का भारत बंद विफल, सपा भी नहीं जुटा पाई भीड़
फर्रुखाबाद–पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामो के विरोध में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद ने बाजार बन्दी की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाजार बन्दी की शुरुआत बाजार खुलने से पहले ही कर दी।
जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओ ने दुकाने बन्द करने को कहा लोगो ने शटर गिराया फिर खोलकर बैठ गए जबतक कांग्रेस के एक दुकान बंद कराते तब तक दूसरी खुल जाती थी।दूसरी उनके पास जन समूह की बहुत कमी दिखाई दे रही थी।महगाई और भृष्टाचार के बिरोध में कांग्रेस का भारत बन्द यहां पूरी तरह असफल रहा।
फर्रुखाबाद फतेहगढ़ नगरो में रोज की तरह बाजार खुले रहे।लोग अपनी जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए बाजार में दिखाई दे रहे थे। सतर्कता के तौर पर जगह जगह पुलिस तैनात रही। वही दूसरी तरफ सपा नेताओ ने जिले की तीनों तहसीलो के मुख्यालय पर धरना दिया और भाजपा पर जम कर भड़ास निकाली।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )