बहराइच: पूर्व कांग्रेसी विधायक की तालाब में डूबने से मौत
बहराइच– जिले की नानपारा विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके व कांग्रेसी नेता वारिश अली की आज सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गयी उनके छोटे भाई हकीकत अली ने बताया कि वी रोज सुबह पांच बजे उठकर टहलते हुये घर के पीछे बने तालाब में मछलियों को दाना डालते थे ।
आज भी वो वही गये थे। जहां पर शायद पैर फिसलने से वो तालाब में गिर गये। विधायक की मौत की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गयी । आकस्मिक निधन से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है । जिले की नानपारा विधानसभा से 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक चुने गये व मौजूदा समय मे कांग्रेस के नेता वारिश अली आज सुबह नानपारा में स्थित अपने आवास में टहल रहे थे । वो आवास के पीछे बने तालाब की और गये तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वो तालाब में डूब गये ।
काफी देर तक वापस न लौटने पर लोग उन्हें तलाशते हुये तालाब के पास पहुंचे पानी मे उन्हें देख लोगों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । पूर्व विधायक की मौत की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों समेत जिलेवासियों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी । हजारों की संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं । आकस्मिक निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )