लखनऊ: मण्डलायुक्त नेे कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

0 29

लखनऊ: कोरोना वैश्विक महामारी व लाॅकडाउन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश व नगर आयुक्त ड़ा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज नगर निगम द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन Community Kitchen बंगला बाजार का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें-भूसा लोड ट्रक बना आग का गोला, अधूरी रह गई बेटी के हाथ पीेले करने की ख्वाहिश

मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश व नगर आयुक्त ड़ा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा आज नगर निगम द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन Community Kitchen बंगला बाजार का निरीक्षण किया गया। अपर आयुक्त डा0 अर्चना द्विवेदी व जोनल अधिकारी श्री सुजीत श्रीवास्ताव द्वारा अवगत कराया गया है कि इस कम्युनिटी किचन Community Kitchen में प्रतिदिन 5500 भोजन के पैकेट तैयार तैयार किये जाते हैं तथा 3700 भोजन के पैकेट राधा स्वामी सत्संग व्यास के कम्युनिटी किचन Community Kitchen से व 2200 भोजन के पैकेट शैनियाल कैटरर्स द्वारा उपलब्ध कराये जाते है इस प्रकार कुल 11,400 पैकेट तैयार होते हैं जिनमे से 500 पैकेट एस.जी.पी.जी.आई. व 200 पैकेट कुष्ठ आश्रम हिन्दनगर में प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाते है तथा शेष जोनल एरिया 08 में रहने वाले गरीबों, दिहाडी मजदूरों, सपेरे-नटखेडे, बंजारे, मदारी व अन्य जरूरत मन्द लोगों को वितरित किया जाता है इसके अलावा रिक्शा कालोनी में रहने वाले रिक्शाचालकों, पल्लेदारों, कुलियों आदि को वितरित किया जाता है।

Related News
1 of 450

यह भी पढ़ें-Lockdown: सील हुये गोदाम से बेची जा रही थी शराब, एसपी ने छापा मारकर दबो

जिलाधिकारी द्वारा कम्युनिटी किचन में सी.सी.टीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिये तथा कम्युनिटी किचन के रजिस्टर की जाॅच की गई जाॅच में पूरा विवरण दर्ज था तथा प्रतिदिन मीनू के अनुसार भोजन तैयार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कम्युनिटी किचन से अबतक 900 परिवारों को राशन किट भी उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें-महसी विधायक के साथ ग्राम प्रधानों ने डीएम को सौंपा 2.31 लाख का ड्राफ्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...