अग्रवाल सभा की सराहनीय पहल, अब तक 1207 लोगों को का करवाया टीकाकरण
यूपी के सीतापुर जिले में अग्रवाल सभा वैश्विक महामारी कोविड 19 से आमजन को बचाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक कर अब तक 1207 लोगों को वैक्सीन लगवाने में सफलता अर्जित की है। अग्रावाल सभा ने यह पुनीत कार्य 8 मार्च से शुरु किया है।
ये भी पढ़ें..कॉन्स्टेबल की परीक्षा में फेल हुआ तो बन गया फर्जी IPS, 4 साल से कर रहा था घिनौना काम…
अग्रवाल सभा की सहानीय पहल…
बताते चलें कि टीकाकरण का अभियान लगातार चल रहा है। बहुत से लोग सोचते हैं कि किस तरह से टीकाकरण कराया जाए। इसी उहापोह में वह अब तक टीकाकरण नहीं करा पा रहे है। अग्रवाल सभा उनके लिए बेहतर विकल्प उभर कर आमने है। सभा के लोग खुद ही रजिस्ट्रेशन करवाते हैं और वैक्सीन लगवाने का कार्य कर रहे हैं।
अब तक 1207 लोगों को लगवाया वैक्सीन
वहीं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल तथा महामंत्री नवीन अग्रवाल ने इस तरफ ध्यान देते हुए रजिस्ट्रेशन का कार्य आठ मार्च से शुरू किया था। जिसके तहत अब तक इन दोनों समाज सेवियों ने अब तक 1207 का पंजीकरण कराकर उन्हें वैक्सीन लगवाने का कार्य किया है। टीकाकरण कराने वाले पूरी तरह से स्वस्थ्य है ।
इस बारे में जब अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अग्रवाल सभा हर पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और लेती रहेगी। इस कार्य में मोहन अग्रवाल, रवींद्र अग्रवाल, बंटू अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सराहनीय योगदान दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी, सीतापुर)