यूपी दिवस पर अम्बेडकरनगर में रंगारंग कार्यक्रम
अम्बेडकरनगर–उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को अम्बेडकर नगर में देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लोहिया बजावन में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक श्रीमती संजू देवी और श्रीमती अनिता कमल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रदेश केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों और असहायों के साथ साथ किसानों और उद्यमियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
उत्तर प्रदेश दिवस के इस कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना लाभ वितरित किया गया। योजनाओं के संचालन में उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर इस माह चौथे स्थान पर पहुंचने और आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड जारी करने में जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर जिले भर में खुशी है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहाकि सभी विभागों से अपेक्षा है कि वे ऐसे ही और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहाकि जिले के बेहतर प्रदर्शन से ऊपर के अधिकारी भी प्रसन्न होते हैं। भाजपा विधायक अनिता कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन अम्बेडकर नगर पूर्वांचल का जिला होने के कारण अभी भी सभी गरीबों को योजना का पूरा लाभ नही मिल पा रहा है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)