बिना मानक धड़ल्ले से चल रहे कोचिंग सेंटरों पर चला प्रशासन का डंडा

0 82

बहराइच–सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड हादसे के बाद जिले में कोचिंग सेंटरों पर सख्ती की कवायद शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह नोटिस के बावजूद शहर में संचालित 13 कोचिंग सेंटर मानक विहीन मिले हैं। 

इस पर सभी को नोटिस जारी करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में 13 ऐसे कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं जो उत्तर प्रदेश कोचिंग विनियमन अध्यादेश 2002 के मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इन कोचिंग सेंटरों के पास कोचिंग संचालन का लाइसेंस भी नहीं है। बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शहर के सभी 13 कोचिंग सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गएहैं। डीआईओएस ने कहा कि सप्ताह भर के अंदर अगर कोचिंग सेंटरों का संचालन बंद न हुआ तो पुन: चेकिंग कर सभी के खिलाफ एफआईआर और जुर्माने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Related News
1 of 1,456

इन कोचिंग सेंटरों पर लगेेंगे तालेः

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि महिंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूट, समर्पण कोचिंग सेंटर, ध्येय आईएएस कोचिंग संस्थान, डीएससी कोचिंग, यूनिट आफ ध्येय आईएएस डिगिहा, आरडी कोचिंग/राठौर डिफेंस एकेडमी, परिवर्तन आईएएस कोचिंग सेंटर, ग्लोबल हंट कोचिंग सेंटर, यूनिक कैरियर कोचिंग सेंटर, अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ इंगलिश लैंग्वेज, मेट्रो कंप्यूटर्स कोचिंग सेंटर, कैरियर कोचिंग सेंटर, टापर कंप्यूटर एजुकेशन कोचिंग सेंटर और हाईटेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट सेंटर शामिल हैं। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...