इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही पलट गई जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस
न्यूज़ डेस्क–देश में ट्रैन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन कोई न कोई रेल हादसा सुर्ख़ियों में बना ही रहता है। दयोदय एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को यहां सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास पलट गया।
हादसे में ट्रेन का एक कोच भी पटरी से उतर गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सांगानेर के थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे इंजन पलट गया। इंजन के ठीक पीछे वाला कोच भी पटरी से उतर गया।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।ट्रेन का जो कोच पटरी से उसमें लगेज रूम, गार्ड रूम और जनरल के यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। रेल अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरने के बाद इंजन पलट गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कोच में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही जयपुर स्टेशन से एआरटी यानी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी गई। वहीं डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई। सांसद रामचरण बोहरा ने डीआरएम से टेलीफोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। रेलवे ने घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है।