इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से नाराज हुए कोच द्रविड़, अगले मैच से कटेगा पत्ता!

जोहानिसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दे दिया है। इस मैच में मिली हार के बाद से भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ टीम के एक खिलाड़ी से बहुत नाराज है।

0 506

जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दे दिया है। वही भारत ने सीरिज जीतने का भी मौका गवां दिया है। अब तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। इस मैच में मिली हार के बाद से भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ टीम के एक खिलाड़ी से बहुत नाराज है। वही इस खिलाड़ी ने अगर बेहतर प्रदर्शन किया होता तो इस टेस्ट मैच को जीतकर भारत 29 साल में का रिकॉर्ड तोड़ देता।

पंत से नाराज हुए कोच:

आपको बता दें कि वो कोई और खिलाड़ी नही बल्कि ऋषभ पंत जिनके खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उनके प्रदर्शन से टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी काफी नाराज हैं। दरअसल, ऋषभ पंत पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में शून्य पर ही आउट हो गए थे।

द्रविड़ ने पंत को लेकर दिया बयान:

भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने पंत के खराब प्रदर्शन को लेकर कहा कि, शुरुआत में क्रीज पर टिककर खुद को वक्‍त देना चाहिए था। कई बार बतौर खिलाड़ी ये तय करना होता है कि कब हमें आक्रामक होकर खेलना है और कब मुश्किल वक्‍त को निकालना होता है। उन्होंने आगे कहा कि बतौर खिलाड़ी ये आपको कोई बताएगा नही ये आपको खुद से समझना होगा और कई बार सही वक्‍त चुनने की होती है।

Related News
1 of 323

कोच ने का कहना है कि ऋषभ पंत अभी ये सीख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा वह अपने एक अंदाज में खेलते हैं तो वो सीख रहे हैं और बेहतर हो रहे हैं।’ बता दें कि दूसरी पारी में क्रीज पर उतरने के बाद पंत कगिसो रबाडा की गेंद पर छक्‍का मारने के चक्कर में विकेटकीपर के हांथों आउट हो गए। जिसके बाद उनके लापरवाही भरे शॉट की जमकर आलोचना भी हुई।

केपटाउन में होगा महामुकाबला:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का महामुकाबला 11 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हारने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-1 की बराबरी हो चुकी है।

 

ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...