दुनिया में गंदगी के लिए मशहूर कानपुर में बनेगा सीएनजी प्लांट, मिलेगा रोजागार

0 28

न्यूज डेस्क– यूपी का पहला बायो डिग्रेडेबल प्लांट सीएनजी प्लांट कानपुर में बनाया जाएगा। जिसे केंद्र सरकार बनाएगी। शहर के कचरे से पैदा होने वाली गैस से कम से कम पांच हजार बसें और दूसरे वाहन चल सकेंगे। यह घोषणा सोमवार को सीएसए ग्राउंड में केंद्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने की।

Related News
1 of 1,456

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि वे इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कराएं, इसके लिए धनराशि की व्यवस्था केंद्र की तरफ से तुरंत की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी दुनियां में कानपुर शहर गंदगी के लिए मशहूर है। लेकिन यह प्रोजेक्ट इसी गंदगी की वजह से शहरवासियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

एक बायो डिग्रेडेबल प्लांट से इतनी सीएनजी गैस निकलेगी जो प्रदेश के कई शहरों में चलने वाली सिटी बसों के लिए पर्याप्त होगी। इसके अलावा ऑटो रिक्शा के लिए भी ईधन मिल सकेगा। गडकरी ने बताया कि यूपी में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए पैसा तैयार है।

प्रदेश सरकार जितनी जल्दी डीपीआर देगी, उतनी जल्दी उसे केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से न सिर्फ सीएनजी मिलेगी बल्कि काफी संख्या में रोजगार भी पैदा होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर के अलावा दूसरे शहरों में भी इस प्रोजेक्ट को लगाया जा सकता है। इससे शहरों में पर्यावरण को शुद्ध करने में भी सहायता मिलेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...