लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय में कोरोना का संक्रमण, संस्थापक हुए पॉजिटिव
अभिभावकों व स्टूडेंस में दहशत।
राजनेता हो या अभिनेता, आम हो या खास, देश में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस हर किसी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। राजधानी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक व शिक्षाविद जगदीश गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है।
SSR मामला: बिहार सरकार की सिफारिश पर भी नहीं हो सकती CBI जांच, ये है बड़ी वजह
राजधानी लखनऊ में कोरोना ने एक बार फिर आकड़े टूट गए। मंगलवार को शहर में 611 पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। हाल य़ह है कि अब कोई भी घर से बाहर निकलने में हिचक रहा है।
बताया जा रहा है कि जगदीश गांधी का खाना बनाने वाला बावर्ची भी कोरोना संक्रमित निकला था। जगदीश गांधी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों व स्टूडेंस में हड़कंप मच गया है और सभी दहशत में है। कोरोना संक्रमण के चलते पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान भले ही बंद हैं लेकिन कार्यालय खुल रहा है और टीचर्स व कर्मचारी भी आ रहे हैं। यही नहीं किसी न किसी कार्य से अभिभावकों व स्टूडेंस का भी आवागमन हो रहा है।
बीते दिनों सीएमएस द्वारा मेधावी स्टूडेंस का सम्मान समारोह भी आयोजित किया था, जिसमें संस्थापक डा. जगदीश गांधी भी उपस्थित थे। यही नहीं समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ाई गई थी। ऐसे में विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों व स्टूडेंस में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।
बीते दिनों डा. जगदीश गांधी के आवास व सीएमएस हेड ऑफिस के बगल में स्थित बुक स्टोर महावीर ट्रेडर्स के मालिक सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। बताया जा रहा है कि होम कवारेन्टीन होने के बावजूद परिवार के सदस्य घर एवं दुकान के बाहर बैनर लगाकर कॉपी किताबें बेच रहे थे। जिसके चलते डा. जगदीश गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए।
सीएमएस के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया है की गांधी जी को कल से 100.3 बुखार आने के कारण कोरोना टेस्ट कराया गया था। अभी आयी रिपोर्ट में उनको कोरोना पॉजिटव पाया गया है। हालांकि हल्का बुखार है, ऑक्सीजन लेवल 99% है, सब कुछ ठीक है, पेरासिटामोल ली है दो बार। पर age ज़्यादा होने की वजह से डॉक्टर की सलाह पर PGI में एडमिट किया गया है।