यूपी में बड़े पैमाने पर CMO के तबादले, 11 अस्पतालों के सीएमएस बदले

0 25

लखनऊ–शिक्षा विभाग व अन्य विभागों को फेटने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मुख्य चिकित्साधिकारियों का व्यापक स्तर पर स्थानांतरण हुआ है। 

यूपी में बड़े पैमाने पर सीएमओ के तबादले हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार ने यूपी में सीएमओ समेत 11 अस्पतालों के सीएमएस बदले हैं।

ये रही लिस्टः

डॉ सुषमा चंद्रा परामर्शदाता झांसी मेडिकल

डॉ धीरेंद्र कुमार जेडी चिकित्सा मिर्जापुर

डॉ मंजरी धवन सीएमओ देवरिया

डॉ अशोक कुमार सीएमओ महाराजगंज

डॉ गजेंद्र कुमार झांसी सीएमओ

डॉ राजीव कुमार सीएमओ शाहजहांपुर

डॉ लिली सिंह सीएमएस अवंती बाई लखनऊ

डॉ अनिल कुमार आर्य सीएमएस RLB लखनऊ

डॉ अमिता यादव सीएमएस लोकबंधु लखनऊ

Related News
1 of 1,030

डॉ नसरीन सीएमएस महिला अस्पताल खीरी

डॉ भूपेंद्र द्विवेदी सीएमएस जेएस चंदौली

कृष्णा बोस CMS महिला अस्पताल फर्रूखाबाद

अनिल सक्सेना CMS महिला अस्पताल कानपुर देहात

अर्चना श्रीवास्तव सीएमएस कानपुर देहात

ब्रम्हदेव सीएमएस महिला अस्पताल मथुरा

डॉ राकेश मित्तल सीएमएस रामपुर

डॉ नरेश विज सीएमएस संजय नगर गाजियाबाद

डॉ रवींद्र सिंह सीएमएस एमएमजी गाजियाबाद

सुषमा श्रीवास्तव CMS सप्रू अस्पताल प्रयागराज

डॉ रीना प्रसाद सीएमएस महिला अस्पताल प्रतापगढ़

डॉ प्रभाकर प्रसाद सीएमएस प्रतापगढ़

डॉ संजय पांडेय सीएमएस मिर्जापुर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...