सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द…

कैबिनेट मंत्री कमला रानी के निधन के बाद रद्द किया गया अयोध्या दौरा...

0 29

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अचानक अयोध्या दौरा रद्द करना पड़ा. रविवार को मुख्यमंत्री अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे.

इस बीच सीएम अयोध्या में साधु संतों से मुलाकात भी करते. कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी को आज दोपहर 12 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होना था.

ये भी पढ़ें..यूपीः कैबिनेट मंत्री कमला रानी का कोरोना से निधन

लेकिन यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के कारण अयोध्या दौरा निरस्त करना पड़ा है. सूत्रों की माने तो सीएम योगी कानपुर जा सकते हैं.

Related News
1 of 1,061

दरअसल सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देश देने वाले थे. यही नहीं पीएम मोदी का जहां-जहां कार्यक्रम है हर उस जगह की तैयारियों को देखने सीएम योगी को खुद जाना था. वहीं अयोध्या में भूमि पूजन का उत्सव शुरू हो गया है.

बता दें कि अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे.

ये भी पढ़ें..टा में सोशल एक्टिविस्ट सहित 3 पत्रकारों पर FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments