यूपी में कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक,दिए कड़े निर्देश

0 14

लखनऊ –उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।समीक्षा बैठक में दौरान सीएम ने कहा कि खासतौर से एयरपोर्ट पर भी विशेष सतर्कता बरती जाए, जहां से विदेशी नागरिक आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार संपर्क स्थापित कर समन्वय बनाकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Related News
1 of 1,024

इसी के साथ ही सीएण ने समस्त जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि हर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कम से कम 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बता दें कि अभी तक कोरोना वायरस के मरीज चीन में ही पाए जाते थे लेकिन चीन से लौटकर आई बिहार की युवती और उसके बाद जयपुर में कोरोना वायरस के लक्षण होने की आशंका के चलते उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। हालांकि अभी तक बिहार और जयपुर में मिले केस में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...