सीएम योगी के बड़े भाई ने दी पिता को मुखाग्नि

सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट सोमवार को एम्स में ली थी अंतिम सांस 

0 91

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज (मंगलवार) सुबह उत्तराखंड के पौड़ी के पास उनके पैतृक गांव पंचूर में अंतिम संस्कार (last rites) किया गया। सीएम योगी के बड़े भाई मनेंद्र बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी। आनंद सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रामदेव, चिदानन्द जी, मदन कौशिक समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन

एम्स में ली थी अंतिम सांस 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। उन्हें 13 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। लेकिन सीएम योगी पिता के अंतिम संस्कार (last rites) में नहीं पहुंचे।

Related News
1 of 1,025

Deoria News, Deoria Samachar, देवरिया न्यूज़ ...

हालांकि सीएम योगी ने कल ही अपने मां को पत्र लिखकर कहा था कि अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार (last rites) के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं।

भावनाएं काबू कर बैठक करते रहे सीएम

बता दें कि सोमवार को जब योगी के पिता के निधन का दुखद समाचार आया उस समय सीएम कोरोना से जंग के लिए टीम-11 के साथ बैठक कर रहे थे। खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने भावनाओं को नियंत्रित किया। बैठक घंटे भर में खत्म हो गई। मुख्यमंत्री अपने कक्ष में चले गए। अपर मुख्य सचिव गृ़ह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिता के निधन के बावजूद सीएम ने राजधर्म को प्राथमिकता दी।

ये भी पढ़ें..Corona मरीजों की बढ़ती संख्या देख लखनऊ प्रशासन ने लिया अहम फ़ैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...