प्रतापगढ़ः अपना दल-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी करेंगे जनसभा

सीएण योगी 15 तारीख को गड़वारा में जनसभा कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

0 29

प्रतापगढ़ –विधानसभा उप चुनाव में अपना दल भाजपा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 15 तारीख को गड़वारा में जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हुए सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती”, दिनभर प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क और सभाएं कर रहे है।

इस दौरान सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती” ने कहा अपना दल भाजपा दो शरीर एक आत्मा है अपना दल भाजपा में कोई अंतर नही हमारे पास कमल है जो हमारे हाथ को सुशोभित करता है। कप प्लेट हमे चाय पिलाता है दोनों की हमे आवश्यक थी गंगा जमुनी तहजीब है दोनों।वही भरत मिलाप पर बोले कि भरत मिलाप पर राम भरत मिले, चुनावी भरत हो रहा है हम उसके लिए लगे है कि 21 तारीख को किला फतेह हो।

Related News
1 of 726

वही चुनावी मुद्दे पर बोले मंत्री कि मुद्दा नरेंद्र मोदी का चेहरा है राफेल जहाज का भारत आगमन है पाकिस्तान को पराजित करना हमारा मूल धर्म और कर्तव्य है देश और प्रदेश का विकास करना कश्मीर को हिंदुस्तान का अभिन्न अंग था स्थापित करना,370 को हटाना।सुप्रीम कोर्ट की तरफ हम लोग निगाह लगाए बैठे है सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला होगा हम उसका अनुपालन करेंगे।न्यायालय के फैसले में हमारे मन की कोई चीज मिलेगी तो हम आपसे भी प्रार्थना करेंगे कि आप भी शिरकत करें।
भजपा का कार्यकर्ता जैसे कमल देखता है वो लैला-मजनू की दीवानगी से ओतप्रोत हो जाता है और दीवाना हो जाता है। न भितरघात न बाहरघात केवल अपना काम जय भाजपा जय कमल।अगर चुनाव में कमल नही है तो कपप्लेट है हमारा दोनों हाथ भरा है।कमल को भगवान को चढ़ाएंगे और कप से दूध पी लेंगे और चाय पीना होगा तो पत्ती डाल देंगे।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...