यूपी दिवस पर आज सीएम योगी देंगे कई सौगातें
लखनऊ — उत्तर प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस 24 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्प ग्राम में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे समारोह का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि यूपी दिवस के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से जनता को कई सौगातें दी जाएंगी। इस दौरान 18 मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की जाएगी। साथ ही यूपी के इतिहास को बताती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय में मजदूरों के बच्चों और बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों और छोटे उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के सभी जिलों से संबंधित योजनाओं का डिजिटल रूप में लोकार्पण किया जाएगा। शुक्रवार को ही बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर ट्राइबल म्यूजियम और एसजीपीजीआई का भी शिलान्यास किया जाएगा।