बसंत पंचमी पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं संग लगाई संगम में डुबकी

0 28

लखनऊ — माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर आज प्रयागराज के संगम में भोर से श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है।वही श्रद्धालुओं के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद पूर्ण विधि-विधान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन के साथ आरती भी की।

Related News
1 of 888

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के प्रमुख स्नान के बाद सभी को प्रयागराज की पवित्र भूमि पर पावन त्रिवेणी की गोद में बसंत पंचमी के अवसर पर आज गुरुवार को मां सरस्वती से विद्या, विवेक एवं विद्वता की मनोकामना के साथ ‘आस्था के स्नान’ के लिए पधारे सभी साधु-संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments