सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया 55 साल की नाकामी

0 29

नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के घोषणापत्र को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसकी 55 साल की नाकामी बताया है। 

Related News
1 of 614

आदित्यनाथ ने कहा, इस चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व का ये झूठ दोबारा बेनकाब होग और जनता जोरदार जवाब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को देगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन की 55 सालों का नाकामी को 55 पेज के अपने घोषणा पत्र के माध्यम से व्यक्त किया है। कांग्रेस की ओर से गरीब नागरिकों को 72 हजार रुपए सालाना देने को भी आदित्यनाथ ने हवा-हवाई वादा कहा है। उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ियों से कांग्रेस गरीबी हटाने की बात कर रही है लेकिन उसने इसके लिए कुछ नहीं किया।

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ की थीम पर किये 5 बड़े वादे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘जन घोषणापत्र-2019’ नाम दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...