68500 शिक्षक भर्ती: सीएम योगी आज बांटेंगे तीन हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
इलाहाबाद– उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती अपने अंतिम दौर में है। 4 सितंबर को इस भर्ती में चयनित 3000 अभ्यर्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए डॉ. लोहिया यूनिवर्सिटी लखनऊ के अंबेडकर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें सीएम चुनिंदा 3000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसके साथ ही 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की आधिकारिक शुरुआत भी हो जायेगी। बता दें कि 68500 शिक्षक सहायक शिक्षक भर्ती में रिजल्ट घोषित होने के बाद 41556 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमें आरक्षण नियमावली लागू करने के बाद हजारों अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से बाहर होना पड़ा था। लेकिन, अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और बिगड़ते माहौल के बीच सरकार ने डैमेज कंट्रोल किया। चयन से बाहर हो रहे सभी पास अभ्यर्थियों को भी नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया और उनकी काउंसलिंग के साथ उनका नियुक्ति पत्र भी जारी किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा शुरू की गई 68500 सहायक अध्यापक भर्ती विज्ञापन के साथ ही विवादों में घिर गई थी। पहले इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता को लेकर जमकर खींचतान हुई। उसके बाद में टीईट की लिखित परीक्षा कराये जाने के बाद हाईकोर्ट में इस भर्ती को चैलेंज किया गया और इसकी लिखित परीक्षा पर रोक रोक लगाने की मांग की गई।