एक्शन में CM योगी, खीरी में महिला से बदसलूकी मामले में सीओ समेत 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…
सीएम योगी ने सीओ मोहम्मदी और पसगवां इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए...
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जमकर हंगामा हो रहा है। वहीं लखीमपुर खीरी में नामांकन के दौरान गुरुवार को हुए बवाल और महिला प्रस्ताव से बदसलूकी मामले में सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सीएम योगी ने सीओ मोहम्मदी और पसगवां इंस्पेक्टर सहित अब तक 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..दर्दनाक ! कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 52 कर्मचारी जिंदा जले, करीब 50 बुरी तरह झुलसे…
आरोपियों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदारी अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त करके आवश्यक कार्रवाई भी की जाए।
आखिरी दिन यूपी के कई जिलों में हुई था बवाल
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन यूपी के कई जिलों में बवाल हुआ था। नामांकन से पहले सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई।
लखीमपुर खीरी में भी भाजपा-सपा समर्थक आपस में भिड़ गए। यहां महिला प्रस्ताव से बदसलूकी भी की गई। महिला से बदसलूकी खबर ने तूल पकड़ लिया। मामला शासन तक पहुंचा तो सीओ और इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को अब तक निलंबत किया जा चुका है। इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है, जबकि पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें भाजपा सांसद के रिश्तेदार का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)