‘समाजवादी पार्टी सभ्य समाज के लिए कलंक…CM योगी ने अलीगढ़ से जमकर साधा निशाना

125

UP By-Election , अलीगढ़: उत्तर प्रदेश 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाल टोपी वालों की काली करतूतों को पनपने न दें। ये सभ्य समाज के लिए कलंक हैं।

सीएम ने अखिलेश पर जमकर साधा निशाना

सीएम योगी शनिवार को अलीगढ़ के खैर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का असली चेहरा देखना है तो निषाद और कश्यप जाति की बेटी के साथ जो कृत्य किया गया, क्या वो किसी से छिपा है? कन्नौज में उनके एक नेता ने एक बेटी के साथ जो कृत्य किया, वो सभ्य समाज में कलंक है। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि लाल टोपी वालों के काले कारनामो को पनपने न दें, नहीं तो उत्तर प्रदेश जो सुरक्षा और खुशहाली का मानक स्थापित कर रहा है, ये लोग उसे अराजकता की ओर धकेल देंगे। योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जिक्र करते हुए कहा कि बंटो मत, एकजुट रहो, तभी कटने से बचोगे।

योगी ने एएमयू का भी किया जिक्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ कैसा हो, उसमें खैर की क्या भूमिका हो, इस पर बात करने आया हूं। एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, जब देश का पैसा एएमयू में लगा है तो एससी-एसटी आदि को भी वहां नौकरी और पढ़ाई में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, जब हमारी केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो वहां अच्छा माहौल बना था, लेकिन अब फिर से माहौल बिगड़ने लगा है।

Related News
1 of 1,351

इस बार इनको सफाचट कर दीजिए

योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जिक्र करते हुए कहा कि बंटो मत, एकजुट रहो, तभी कटने से बचोगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने जो अफवाहें फैलाई थीं, वे सब उजागर हो गई हैं। इस बार चुनाव में इनको सफाचट कर दिजिए। अलीगढ़ की धरती से यह संदेश जाना चाहिए कि हम बंटेंगे नहीं, एकजुट रहेंगे और सेफ रहेंगे। अलीगढ़ के ताला उद्योग को भी पुनर्जीवित किया गया है। अब अलीगढ़ का अपना विश्वविद्यालय भी है। विश्वविद्यालय आपकी पीढ़ी को बनाएगा। यह आपको दिखाना है कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह का विश्वविद्यालय आगे बढ़ता है या एएमयू।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...