होली पर सीएम योगी का तोहफा, मथुरा के पांच और शहरों को मिला तीर्थस्थल दर्जा

0 20

मथुरा — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना की होली के अवसर पर एलान किया कि ब्रज की होली की अब अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि अब हर साल देश का एक राज्य और दुनिया का कोई एक देश इस होली के साथ सहभागी बनेगा.

वे लठमार होली के अवसर पर बरसाना के प्रिया कुण्ड के समीप आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ब्रज के सभी जनप्रतिनिधि मथुरा के वृन्दावन, बरसाना, नन्दगांव, गोवर्धन, राधाकुण्ड, गोकुल, बलदेव को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग करते थे, आज मैं सरकार की ओर से इन सभी नगरों को तीर्थस्थल घोषित करता हूं. इनमें से वृन्दावन और बरसाना तो पहले ही घोषित किए जा चुके हैं.

Related News
1 of 296

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही मंशा है. मैं उन्हीं का संदेश लेकर आपके बीच आया हूं. हम इसको अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ही इसको प्रतिष्ठा दिलाएं और उसी रूप में लेकर चलें.’सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री ने आम बजट में कृष्णा सर्किट स्थापित किए जाने की बात की थी. यह उसी योजना को आगे ले जाने की बात है. भगवान कृष्ण देश के जिन-जिन क्षेत्रों में गए थे, उनको न केवल जोड़ने की दृष्टि से, बल्कि उसका हर दृष्टि से विकास करने के लिए तीर्थ विकास परिषद का गठन कर अपेक्षित धनराशि की व्यवस्था की गई है.

योगी ने कहा,इतना ही नहीं, सरकार पूरे 84 कोस परिक्रमा के विकास की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए बजट में बाकायदा 100 करोड़ का इंतजाम किया गया है और 100 करोड़ सीएसआर से जुटाए जा रहे हैं.मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण का हरियाणा से भी संबंध जोड़ते हुए भविष्य में एक परिपथ कुरुक्षेत्र से मथुरा तक बनाने की भी जानकारी दी.

(रिपोेर्ट- सुरेश सैनी, मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...