सीएम योगी का एेलान,1 नवंबर से शुरू होगी 56,808 सिपाहियों की भर्ती,नहीं देना होगा इंटरव्यू

0 10

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में करीब एक लाख सिपाहियों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया. इस संबंध में इसी साल की शुरुआत में पहले से ही 41250 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस बीच योगी सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि इनके अलावा 56,808 सिपाहियों की भर्ती 1 नवंबर से शुरू हो होगी.

Related News
1 of 1,456

गौरतलब है कि प्रदेश के गृह सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ में गुरुवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 56,808 सिपाहियों की भर्ती का जून, 2019 के तीसरे हफ्ते फाइनल रिजल्ट आ जाएगा. इस भर्ती में 51,216 सिपाही, 3668 जेल वार्डर और 1924 फायरमैन भर्ती होंगे.

प्रमुख सचिव ने बताया कि 4, 5 जनवरी को नई भर्ती की परीक्षा होगी.  इस भर्ती का रिजल्ट जून 2019 के तीसरे हफ्ते में आएगा. उन्होंने बताया कि भर्ती में आरक्षण के नियम लागू होंगे. इसमें सिविल पुलिस में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

उन्होंने कहा कि फायरमैन के 1924 पदों पर भर्ती के लिए 5 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा. अगले साल जुलाई में फायरमैन का फाइनल रिजल्ट आएगा.  वहीं कारागार विभाग में 3638 वार्डर पद पर भर्ती होगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...