कानपुर: पीएम मोदी के दौरे को लेकर CM योगी ने लिया सुरक्षा का जायजा
कानपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को कानपुर, गाजियाबाद और वाराणसी में होंगे। उनके आगमन की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री दोनों जगहों पर आज तैयारियां परख रहे हैं। इस क्रम में वह आज कानपुर पहुंचे।
कानपुर के निराला नगर मैदान में आठ मार्च को प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर जनता को सम्बोधित करेंगे | आपको बता दे की पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने इसी मैदान से विजय शंखनाद रैली का आगाज किया था जिसके बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी | अब लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर मोदी इसी मैदान से लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रहे है | आज सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने रेलवे ग्राउंड पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।
योगी सुबह करीब 10:00 बजे निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पहुंच गए और अधिकारियों के साथ मैदान पर ही मीटिंग शुरू की। मुख्यमंत्री यहां करीब 1 घंटा ठहरे और सब कुछ ठीक ठाक देख संतुष्ट हुए। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में अपना तूफानी दौरा शुरू करने जा रहे हैं।
(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर )