UP में बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी-अखिलेश में छिड़ी जुबानी जंग
yogi-Akhilesh: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सियासी तलवारें खिंच गई हैं। दोनों तरफ से जुबानी हमले जारी हैं। अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर निशाना साधा है।
सबसे पहले अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया, जिस पर सीएम योगी ने पलटवार किया। सीएम के पलटवार के बाद अखिलेश ने कहा कि क्या सीएम के आवास का नक्शा पास है। अगर है तो कागज दिखाएं। यूपी में उन लोगों पर बुलडोजर चलाया गया है, जिनसे बदला लेना है।
बुलडोजर में दिमाग नहीं होता-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर असंवैधानिक है, तो क्या वह इसके लिए माफी मांगेंगे। बुलडोजर में दिमाग नहीं होता। यह स्टेयरिंग से चलता है। कौन जानता है कि यूपी की जनता कब स्टेयरिंग बदल देगी या दिल्ली की जनता कब बदल देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ न खुद सोते हैं और न ही अफसरों को सोने देते हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि जहां तक माफिया की बात है तो किसी और को भी माफिया कह दिया जाता था। जो लोग कहते हैं कि 2017 से पहले लूट थी, क्या सीएम भी लूट में शामिल थे। 2027 में सपा सरकार आने पर बुलडोजर गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसमें मैंने क्या गलत कहा है। बुलडोजर कहां चलेगा, यह कौन तय करता है? आपको याद होगा कि बिना नक्शा पास कराए एक होटल में आग लग गई थी। तब सीएम ने कहा था कि बुलडोजर चलेगा। क्या बुलडोजर की चाबी खो गई थी, क्यों नहीं चलाया गया, लखनऊ में अवैध निर्माण पर क्यों नहीं चलाया जा रहा है?
बुलडोजर चलाने के दिल और दिमाग चाहिए
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा कि इसे चलाने के लिए दिल और दिमाग की जरूरत होती है। बुलडोजर वही चला सकता है जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ संकल्प हो। पिछली सरकारें दंगाइयों के आगे झुक जाती थीं, लेकिन अब समय बदल गया है। आज ये लोग फिर से नए रूप में आपके सामने आकर अपना रंग बदलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं, बुलडोजर पर हर किसी का हाथ नहीं आ सकता।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छिड़ी जंग
सीएम योगी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की है और बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जाति और धर्म विशेष के लोगों को पोस्टिंग दी जा रही है। लोकतंत्र को क्या हो गया है। महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध यहीं यूपी में हो रहे हैं। बीएचयू जैसी घटनाओं के अपराधियों का स्वागत हो रहा है। मुख्यमंत्री को भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भारतीय जोगी पार्टी कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)