जब टॉर्च की रोशनी में आधी रात को थाने पहुंचे CM योगी
वाराणसी — यूपी के सीएम योगी मंगलवार देर रात वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आधी रात को ही काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. कुछ देर तक थाने की बिल्डिंग को देखने के बाद योगी ने टॉर्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. उधर आधी रात सीएम को देख वहां तैनात संतरी से लेकर सीएम के साथ मौजूद अधिकारी भी चौंक गए.उन्होंने चौक थाने को बेहतर स्वरूप दिए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव (गृह) को दिए.
वहां अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में सीएम योगी आदित्यनाथ को निरीक्षण कराया. उन्होंने निर्मल मठ का भवन देखा और इसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से बातचीत की. वहां मौजूद अधिकारियों ने सीएम को बताया गया की भवन सरकारी संरक्षण में ले लिया गया है. यहां से आगे बढ़े तो गोयनका लाइब्रेरी के पास पहुंचे. इस भवन के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि इसे नहीं तोड़ा जाएगा, क्योंकि यह काफी पुराना है. इसे धरोहर के तौर पर रखा गया है.सीएम 27 नवंबर की सुबह लगभग 9:00 बजे झारखंड रवाना हो जाएंगे.