उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में रविवार को हमला हुआ है। वहीं अब इस घटना से मंदिर की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए है। इससे पहले भी मंदिर पर कई बार हमले का प्रयास हो चुका है। दरअसल, युवक ने धार्मिक नारा लगाते हुए गोरखनाथ मंदिर के परिसर में घुसने में कामयाबी हासिल की। आरोपी मंदिर में घुसने की कोशिश में सफल हुआ और उसने धारदार हथियार से सुरक्षा में लगे दो पीएसी जवानों को घायल कर दिया। वहीं यूपी सरकार ने घटना की जांच को एटीएस के हवाले कर दिया है।
एटीएस टीम मामले की करेगी जांच:
इस घटना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एटीएस टीम को जिमीदारी दी है। इस बीच सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वहीं घटना में टेरर एंगल की जांच के लिए एंटी टेररिस्ट स्कॉड (ATS) की टीम गोरखपुर पहुंच चुकी है। यूपी एटीएस एसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने घटनास्थल का पूरा जायजा लिया।
कैसे हुआ हमला:
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर का मुख्य द्वार ठीक पुलिस थाने के सामने है। वहीं रविवार शाम सवा सात बजे के करीब सिपाहियों ने मंदिर परिसर में घुसने से पहले एक युवक को जांच के लिए रोका तो उसने पहले सिपाहियों से हथियार छीनने का प्रयास किया। फिर आरोपी ने धारदार हथियार (बांका) से हमला कर दिया। सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान सुरक्षा में तैनात थे। इसके बाद संदिग्ध अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगा। संदिग्ध के हाथ में बांकी से चोट लगी है। घायल संदिग्ध को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)