4.5 साल का कार्यकाल पूरे होने पर सीएम योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

0 113

यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 4.5 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से चलाए जा रहे 44 योजनाओं में प्रदेश पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य से लेकर किसानों तक के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों को बताया। वही विपक्षी दलों ने योगी सरकार को असफल बताया है। प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार को ‘ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास’ वाली सरकार बताया है।

सीएम ने गिनाई 4.5 साल की उपब्धियां:

किसानों के लिए किये गए कार्य- प्रदेश के मुख्यमंत्री का दावा है की उन्होंने किसानों के लिए 21 करोड़ का कर्ज माफ़ किया है।वही 435 लाख मेट्रिक टन खाघान्न की खरीद की गयी। साथ ही किसानो को 79 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किय गया था। गन्ना किसानों 1.44 लाख दिया गया। पीएम फसल योजना के तहत 2,376 करोड़ की क्षतिपूर्ति की गई। बीते सालों में किसानों को 4.72 लाख करोड़ क कर्ज दिया गया। इसके अलावा एमएसपी दुगनी करने का सरकार ने दावा किया है।

महिलाओं के लिए किये गए कार्य- मुख्यमंत्री का दवा है की लड़कियों को ग्रेजुएशन तक पढ़ाने का खर्चा सरकार उठा रही है। उज्जवल योजना के तहत 1.67 करोड़ महिलाओं को फ्री गैस कनेक्टिन दिया गया। 9.36 लाख कन्याओं को सीएम सुमंगल योजना के तहत लाभ मिला। लगग 56 हज़ार महिलाएं बैंकिंग साख के रूप में कार्यरत है। 1 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार दिया गया।

अपराध रोकने के लिए किये गए कार्य- सरकार का कहना है की माफियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोज़र चला दिए गए। उनकी 1866 करोड़ की अवैध संपत्ति को जप्त कर लिया गया। 150 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। 3427 अपराधी घायल हो गए। रासुका के तहत 630 अपराधी और गैंगस्टर एक्ट में 44,759 आरोपी गिरफ्तार किये गए। साथ ही 11,864 इनामी अपराधी गिरफर किये ही।

स्वस्थ्या के लिए किये गए कार्य – दावा है की 56 जिलों में एक एक मेडिकल कॉलेज है। वही 16 जिलों में पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी गई है। रायबरैली और गोरखपुर में एम्स का सञ्चालन जारी है। आयुष्मान भारत में 6 .47 करोड़ लोगों मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 42.19 लाख लोगों का बिमा कवर किया गया है।

विपक्षी दलों साधा निशानाः

Related News
1 of 2,461

प्रियंका गाँधी ने रिपोर्ट कार्ड को देखर रिपोर्ट को जूठा बताया है। प्रियंका गाँधी ने ट्वीट किया है की उत्तर प्रदेश के सरकार को चाहिए था 4.5 सालों में जनता के सवालों का जवाब दे परन्तु एक बार फिर झूठ पर झूठ।

मायावती ने तंज कसते हुए ट्वीट किया- यू.पी. भाजपा सरकार द्वारा ‘बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहाँ की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर।

अखिलेश ने कहा झूठ का फूल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए बीजेपी सरकार को झूठा बताया। अखिलेश ने ट्वीट किया है -‘चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावे वाली सरकार के।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...