सीएम योगी को मिला नया मुख्य सचिव, अनूप चंद्र पांडेय ने ग्रहण किया पदभार

0 11

लखनऊ — 1984 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय ने शनिवार को एनेक्सी पहुंचकर यूपी के नए मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।दरअसल अनूप ने आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लिया।

Related News
1 of 296

बता दें कि अनूप चंद्र वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन के पद पर भी रहे चुके हैं। अनूप चंद पांडे सीएम योगी सहित बीजेपी और संघ के भी कई बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं।  साथ ही वह अपनी कार्यशैली, ईमानदार छवि और कार्य को जल्द निपटाने के लिए जाने जाते हैं।

प्रमुख सचिव वित्त रहते अनूप चंद्र पांडे ने यूपी सरकार की सबसे बड़ी चुनावी घोषणा को पूरा करने में अहम रोल निभाया। यह रोल यूपी के 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ की कर्ज माफी के लिए था। किसानों को चिह्नित करने से लेकर बैंक से समन्वय स्थापित करने और कर्जमाफी तक में अहम रोल अदा करने वाले अनूप चंद पांडे को सरकार ने नए मुख्य सचिव के तौर पर इनाम दिया है। 

अनूप चंद की छवि के चलते ही इन्हें प्रमुख सचिव वित्त से हटाकर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) का पदभार दिया गया था। अनूप चंद पांडे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी के अगुवाई में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में बेहतर कार्य किया। इसमें पूरे देश से उद्योगपति, दर्जनभर देशों के बिजनेसमैन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने शिरकत की।इन्वेस्टर्स समिट से उत्तर प्रदेश सरकार की छवि देश ही नहीं दुनिया में भी स्थापित हुई। इससे यूपी में रोजगार और विकास के नए आयाम भी स्थापित हुए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...