सीएम योगी ने साधुओं को पेंशन देने का किया ऐलान 

0 11

लखनऊ —  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए साधुओं को पेंशन देने का ऐलान किया।

Related News
1 of 1,456

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है हर निराश्रित महिला को, हर दिव्यांग को, जो भी पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उस हर व्यक्ति को जो पेंशन की पात्रता रखते हैं। वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला और दिव्यांग जन पेंशन को हम शत-प्रतिशत कवर करने जा रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि आज से लेकर 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में हम विशेष कैंप आयोजित करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी निराश्रित जन छुटने न पाए। क्योंकि समय समय न्यायालय भी इस बारे में सरकारों का ध्यान आकर्षित करता रहा है। निराश्रित के लिए कुछ किया जाना चाहिए। इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया है ऐसे सभी निराश्रित को बिना किसी भेदभाव के पेंशन दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा, लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन प्रयागराज की धरती पर पवित्र गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य अर्जित कर रहे हैं। मैं इस अवसर पर सभी श्रद्धालु जनों के प्रति, सभी पुज्य संतों के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं। पौष पूर्णिमा की बधाई देता हूं। कुंभ का यह पर्व देश और दुनिया, व्यापार संभावनाएं वाले देश को एक नई दिशा देने जा रहा है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...