अयोध्या में शिवसेना-विहिप के कार्यक्रमों के देखते हुए सीएम योगी ने बुलाई बैठक
लखनऊ — राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत गर्म है। इसी कड़ी में शनिवार को शिवसेना का अयोध्या में कार्यक्रम में है
तो वहीं अगले दिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम को लेकर माहौल गर्म है। जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ ने लखनऊ में शाम को 8 बजे अहम बैठक बुलाई है।
दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं। जिसके चलते हजारों शिव सैनिक भी अयोध्या के लिए कूच कर चुके हैं। मुम्बई से स्पेशल ट्रेन शिव सैनिकों को लेकर रवाना हो चुकी हैं। जिसके चलते आयोध्या छावनी में तब्दील हो चुकी है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी तरह का कोई बवाल ना हो इसके लिए 3 एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, PAC की 42 कंपनी, आरएएफ की 5 कंपनी, एटीएस कमांडो को सुरक्षा में लगाया गया है।