हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपये…
हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया हैं।
ये भी पढ़ें..मानवता हुई शर्मसारः परिजनों ने पुल से नदी में फेंका कोरोना पीडित का शव, वीडियो वायरल
सीएम के निर्देश के बाद सूचना विभाग दिवंगत पत्रकारों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है। कोरोना काल बहुत से पत्रकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में सीएम योगी अब मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देगी सरकार
गौरतलब है कि कोरोना काल में पत्रकारों के निधन के उनके परिजनों की जिम्मेदारी को समझते हुए सीएम योगी ने आज के दिन ये पहल की है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।
इससे पहले योगी सरकार ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने का निर्णय लिया है।
अनाथ बच्चों वयस्क होने तक 4000 देगी सरकार
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के नाम पर ये योजना संचालित होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ऐसे बच्चों के वयस्क होने तक 4000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी, ये सहायता उनके केयरटेकर को दी जाएगी।
वहीं, 10 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका कोई केयरटेकर नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी, जिसका ख़र्च सरकार उठाएगी।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)