बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगाकर आग… CM योगी ने शायराना अंदाज में सपा को खूब धोया
CM Yogi in Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने सदन में समाजवादियों के हर आरोप का करारा जवाब दिया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। सीएम योगी ने कहा, ‘बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही आज नसीबों की बात करते हैं।
जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं-योगी का सपा पर तंज
नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपके विरोध का उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि मैं आपकी आदत जानता हूं। सीएम ने तंज कसा कि आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। शायरी सुनाने के बाद सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह उर्दू नहीं, हिंदी है। सदन में प्रदेश की स्थानीय बोलियों को महत्व मिला तो उन्होंने विरोध किया। हर अच्छे काम का विरोध करना समाजवादी संस्कार है।
CM Yogi- 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़
सीएम योगी ने सदन में आगे कहा कि जब हम चर्चा में भाग ले रहे हैं, तब 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि जब सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था, महाकुंभ के खिलाफ बेबुनियाद प्रलाप और झूठे वीडियो दिखाए जाते हैं, तो यह 56 करोड़ लोगों के साथ-साथ भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है। यह किसी पार्टी या सरकार विशेष का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज का आयोजन है, इसके पीछे सरकार है।
https://twitter.com/Sajidali_Journo/status/1892136597816242609
सरकार सहयोग करने और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए सेवक के रूप में है। सेवक के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है। हम इसे तत्परता से करेंगे, क्योंकि हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है। भारत की सनातन परंपराओं के प्रति हमारे मन में श्रद्धा का भाव है और उन आस्थाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने आगे कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सरकार को सदी के महाकुंभ से जुड़ने का अवसर मिला। तमाम मिथ्या प्रचार को दरकिनार करते हुए देश और दुनिया ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और इसे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
विरोध करना इनकी मजबूरी- सीएम योगी
CM Yogi ने आगे सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या सनातन धर्म का कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है?’ सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ कोई पार्टी का आयोजन नहीं है। अखिलेश ने चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाई और वापस आ गए। विरोध करना उनकी मजबूरी है। कुंभ को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए।’ सीएम योगी ने कहा कि वे वैक्सीन को भी बीजेपी का बताते हैं। सपा की सोच संक्रमित हो गई है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)