एक तरफ सीएम योगी के एजेंडे में गौ माता, दूसरी ओर गौसदन बने गायों के लिए कब्रगाह

0 13

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में गौसदन में गौ वंशों की मौत 100 का भी आंकड़ा पार कर 106 पर जा पहुंचा। इस पर भी न शासन जागा और न प्रशासन। आज भी 6 गौ वंश आखिरी घड़ियों में साँसें गिनते गौ सदन की दीवारों को निहार रहे हैं। 

इसके बावजूद हिंदूवादी संगठनों ने गौ सदन में बदइंतजामी को सियासत का मुद्दा बना लिया है। जब सीएम योगी के एजेंडे में सबसे ऊपर गौ माता हैं तब गौ वंश भूख और बीमारी का शिकार होकर मर रहे हों तो यह तय करना ही होगा कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? गौ सदन की अव्यवस्थाओं में कोई सुधार न होने पर सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने गौ सदन का फाटक तोड़कर गायों और सांडों को बाहर हांक दिया।  

Related News
1 of 1,456

फर्रुखाबाद के अफसर औरे नेता गौ माताओं की भूख और बीमारी का प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं और यही कारण है कि लगभग एक हजार बीघा जमीन पर बना कटरी धरम पुर का गौ सदन पिछले कुछ अरसे  से गौ वंशों की कब्र गाह बन गया है। 50  दिन में गायों की मौतों का आंकड़ा 100  के पर जा पहुंचा है।  गौसदन के कर्मचारी इस कार्रवाई से अवाक रह गए और कोई भी लक्ष्मण सिंह का विरोध नहीं कर पाया। सर्वोदय मंडल के नेताओं के द्वारा गौसदन का गेट तोड़कर कई गायों को भगाने के बाद डॉ० हरिदत्त द्विवेदी गौसदन पंहुचे| उन्होंने गायों को अपने साथ लेकर आये दाना और हरा चारा मिलाकर गायों व भूखे गौवंशों को खिलाया| वही गौसदन को देखा| उन्होंने चिकित्सीय टीम के साथ ही खुद लगकर उनका उपचार कराया| 

डॉ० हरिदत्त द्विवेदी के हरा चारा खिलाने के दौरान कई कमजोर गाय व गौवंश जो उठ या चल नही पा रहे थे उनको अपने हाथो से चारा खिलाया|डॉ० हरिदत्त द्विवेदी ने कहा की जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इसकी व्यवस्था को देखना चाहिए| नगर पालिका भी गायों की मौत की बराबर के दोषी है| उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए| 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...