अवैध खनन के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

0 116

 न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध खनन के मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए चार अफसरों को निलंबित कर दिया है.जबकि डीएम और एसपी को से जवाब तलब किया है. वहीं सीएम की इस कार्यवाही से अधिकारियों के होश उडे हुए है. 

जानकारी के अनुसार यूपी सरकार ने खागा के एसडीएम अमित कुमार भट्ट, डीएसपी सुरेन्द्र कुमार, धाता थाना के एसएचओ राजेश कुमार सिंह और खनन अधिकारी अजय कुमार यादव को निलंबित किया है. वहीं डीएम कुमार प्रशांत एसपी श्रीपर्णा गांगुली से जवाब तलब किया है.

Related News
1 of 103

दरअसल फतेहपुर के खागा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने और पुलिस प्रशासन की मदद से उसे ढोने की शिकायत मिली थी. इतना ही नहीं धाता ब्लाक के ऐरई घाट के रानीपुर खंड से अवैध खनन होने का वीडियो भी वायरल हुआ था.वही इस वीडियो की हकीकत जानने के लिए 18 दिसम्बर की रात डीएम और एसपी ने छापा भी मारा था. जिसके बाद अवैध खनन का सच सामने आया था.

अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद फतेहपुर के दो विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मिले और उनके सामने साक्ष्य पेश किए. साक्ष्य देखने के बाद सीएम ने इस बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया.बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी दो और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए दो जिलाधिकारी के निलंबन का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि खनन होता देख रामपुर के डीएम और पुलिस आंख बंद करके बैठ गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...